उत्तराखंड के चमौली जनपद में ठंड का जबरदस्त प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऊंचाई वाली जगहों पर तापमान माइनस 10 से भी ज्यादा लुढ़क चुका है. पानी की एक-एक बूंद जम गई है. बहते नाले, झरने पूरी तरह से कांच की आकृति की तरह दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में नीति घाटी हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. वहीं सबसे ज्यादा ठंड का प्रकोप नीति घाटी में देखने को मिल रहा है. जहां पानी की एक-एक बूंद जमकर पाले में तब्दील हो गई है.
पाला इतना मतबूत है कि पत्थर फेंकने से भी नहीं टूट रहा है. जहां सड़कें घने पाले से ढकी हुई हैं, वहीं पहाड़ी झरने और बहती नदियां पूरी तरह से बर्फ में तब्दील होने के बाद अब कांच की तरह दिख रही हैं. इस समय नीती घाटी में कई जगहों पर बर्फ के पहाड़ देखने को मिल सकते हैं. क्योंकि यहां ठंड का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण यहां का पानी पूरी तरह से जम गया है.
नीति घाटी में जम गया नदियों का पानी
दिसंबर में मौसम अलग-अलग तरह से नजर आ रहा है. कभी तेज धूप तो कभी बारिश. ठंड तो नाम मात्र की है लेकिन दिसंबर के अंत तक न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की संभावना है. फिलहाल मौसम साफ रहेगा, लेकिन 06 और 07 को पूरे बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी दो-तीन बार पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है. दिसंबर का महीना. इस वजह से मौसम में बदलाव आएगा.
कई जगहों पर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिणी ओडिशा, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है.
(रिपोर्ट- कमल नयन सिलोड़ी)