उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक जीप के खाई में गिरने से कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बारात लेकर जीप चमियाला से घनसाली जा रही थी. चामियाला में गैस एजेंसी के पास संतुलन बिगड़ने से जीप 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
खाई से जीप तेज बहाव वाली नदी में जा पहुंची, जिससे कई लोगों के नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है. अब तक 5 लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि 5 घायलों को भी बाहर निकाल लिया गया है. घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है.
घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में कई लोगों के नदी में बहने का आशंका जताई जा रही है. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है.