scorecardresearch
 

रुद्रप्रयाग सड़क हादसा: ड्राइवर को आई झपकी और अलकनंदा में जा गिरी मिनी बस, अब तक 14 की मौत

नई दिल्ली से चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रेकिंग के लिए रवाना हुए 26 यात्रियों का दल शनिवार को हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि वाहन चालक को झपकी आ गई थी और अधिकांश यात्री भी नींद में थे. हादसा शनिवार सुबह 11:30 बजे हुआ. अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी मिनी बस
रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी मिनी बस

उत्तराखंड के बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर एक मिनी बस सड़क से फिसलकर अलकनंदा नदी में जा गिरी. इस भीषण हादसे में अब तक 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. सूत्र बता रहे हैं कि वाहन चालक को झपकी आने से यह हादसा हो गया. गाड़ी में सवार 26 यात्रियों में से अधिकांश नींद में थे.

Advertisement

नई दिल्ली से चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रेकिंग के लिए रवाना हुए 26 यात्रियों का दल शनिवार को हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि वाहन चालक को झपकी आ गई थी और अधिकांश यात्री भी नींद में थे. हादसा शनिवार सुबह 11:30 बजे हुआ. अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है.

Rudraprayag accident

यात्रियों का नहीं था पंजीकरण

बताया जा रहा है कि वाहन चारधाम यात्रा का नहीं था इसलिए उसका ट्रिप कार्ड और यात्रियों का पंजीकरण नहीं था. चारधाम यात्रा के वाहनों और यात्रियों के लिए ही यह अनिवार्य होता है. ब्रह्मपुरी में वाहन को पंजीकरण जांच के लिए रोका गया था, जहां चालक ने चोपता-तुंगनाथ ट्रिप पर जाने की बात कही, जिसके बाद वाहन को चेक पोस्ट से छोड़ दिया गया.

घायलों का हाल जानने एम्स पहुंचे CM धामी

Advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को एम्स ऋषिकेश पहुंचे. उन्होंने इलाज के लिए भर्ती रुद्रप्रयाग वाहन दुर्घटना के घायलों का हाल-चाल जाना. मुख्यमंत्री ने घायलों के इलाज के संबंध में एम्स के चिकित्सकों से भी जानकारी प्राप्त की और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना के जांच के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. रुद्रप्रयाग हादसे पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है. 

पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है. पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement