scorecardresearch
 

उत्‍तराखंड में बहुगुणा के बेटे को कांग्रेस निकाला, दिल्‍ली में अमित शाह को साधने में जुटे 9 बागी

कांग्रेस आलाकमान ने साकेत बहुगुणा के अलावा उत्तराखंड कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी अनिल गुप्ता को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा गया है.

Advertisement
X

उत्तराखंड में एक ओर कांग्रेस की सरकार खतरे में है, वहीं दूसरी ओर बागी नेताओं पर पार्टी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर निकाल दिया है. इस बीच, सूत्रों ने खबर दी है कि शनिवार रात को कांग्रेस के 9 बागी विधायक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले थे. 

Advertisement

6 साल के लिए पार्टी से बाहर
कांग्रेस आलाकमान ने साकेत बहुगुणा के अलावा उत्तराखंड कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी अनिल गुप्ता को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा गया है. दोनों को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकाला गया है. पार्टी का कहना है कि दोनों पिछले काफी दिनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे.

अमित शाह ने दिया बागियों को आश्वासन
बीजेपी के एक विधायक ने ऑफ द कैमरा बताया कि अमित शाह से बागी विधायकों की बैठक में विजय बहुगुणा और हरक सिंह रावत भी मौजूद थे. शाह ने बागी विधायकों को कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर आपका पूरा ख्याल रखा जाएगा. फिलहाल इन बागी विधायकों को गुड़गांव के लीला होटल से कहीं और शिफ्ट कर दिया गया है.

विजय बहुगुणा ने पार्टी की बढ़ाई मुश्किल
दरसअल विजय बहुगुणा और हरक सिंह रावत की अगुवाई में 9 विधायकों ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है. जिससे कांग्रेस सकते में आ गई है. बागी विधायकों ने बीजेपी के साथ जाने का संकेत दिया है. इसी क्रम में विजय बहुगुणा ने बीजेपी नेता भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात भी की. बागी विधायकों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने का वक्त मांगा है. ये मुलाकात सोमवार शाम हो सकती है. विजय बहुगुणा का कहना है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने के बाद ही आगे की रणनीति तय करेंगे.

Advertisement

रावत को 28 तक साबित करना होगा बहुमत
उत्तराखंड कांग्रेस में बगावत का सामना कर रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत को राज्यपाल ने 28 मार्च तक बहुमत साबित करने को कहा है. हरक सिंह रावत की अगुवाई में कांग्रेस विधायकों के एक गुट के बगावत के बावजूद हरीश रावत ने दावा किया है कि बहुमत उनके साथ है और बीजेपी के कई बागी विधायक उनके संपर्क में हैं. वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया.


टूट की आशंका से प्रखंड पर कार्रवाई
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने जनपद देहरादून के विकास खण्ड रायपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, जनपद उधमसिंहनगर के विकास खण्ड सितारगंज, जनपद रुद्रप्रयाग के समस्त ब्लॉक और नगर कांग्रेस कमेटी, जनपद नैनीताल के विकासखंड रामनगर कांग्रेस कमेटी, जनपद ऊधमसिंहनगर की जसपुर ब्लॉक औ नगर कांग्रेस कमेटी, टिहरी गढ़वाल की नरेन्द्र नगर ब्लॉक औ नगर कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया गया है. साथ ही इन सभी ब्लॉकों की सभी बूथ कांग्रेस कमेटी, बाजार कांग्रेस कमेटी और ग्राम कांग्रेस कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है.

Advertisement
Advertisement