सैटेलाइट की तस्वीरों से समझिए, तपोवन में NTPC के प्रोजेक्ट को कितना हुआ नुकसान
8 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से क्या-क्या नुकसान हुआ है. इसको समझाने के लिए हम आपको आपदास्थल की पुरानी तस्वीरें दिखा रहे हैं फिर इन तस्वीरों का मिलान 9 फरवरी की तस्वीरों से कर रहे हैं.
Advertisement
X
ग्लेशियर फटने के बाद बर्बाद हुआ पावर प्लांट (फोटो- पीटीआई)
2018 की तस्वीरों की आपदा के बाद की तस्वीरों से तुलना
NTPC में जमा है भारी मलबा और कचरा
सुरंग संख्या 2 में अब भी फंसे हैं लगभग 35 लोग
8 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से क्या-क्या नुकसान हुआ है. इसको समझाने के लिए हम आपको आपदास्थल की पुरानी तस्वीरें दिखा रहे हैं फिर इन तस्वीरों का मिलान 9 फरवरी की तस्वीरों से कर रहे हैं. हमारे पास तपोवन के NTPC पावर प्लांट की साल 2018 की तस्वीरें हैं. उस समय भी NTPC के तपोवन विष्णु गढ़ पावर प्लांट में काम चल रहा था.
ये पहली तस्वीर 2018 की है. सैटेलाइट की इस तस्वीर में NTPC के तपोवन विष्णु गढ़ पावर प्लांट को साफ देखा जा सकता है.