scorecardresearch
 

राजाजी नेशनल पार्क में सड़क निर्माण को लेकर उत्तराखंड सरकार को SC का नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व और कॉर्बेट पार्क के बीच बनाई जा रही सड़क के निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

Advertisement
X
SC ने राजाजी टाइगर रिजर्व में सड़क निर्माण पर लगाई रोक
SC ने राजाजी टाइगर रिजर्व में सड़क निर्माण पर लगाई रोक

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व और कॉर्बेट पार्क के बीच बनाई जा रही सड़क के निर्माण कार्य पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को नोटिस भी जारी किया है. राजाजी टाइगर रिजर्व के बीच से होकर जाने वाली सड़क प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इस मामले की सुनवाई जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने की.

ये सुनवाई एक एनजीओ द्वारा दायर की गई याचिका पर की गई. ये फैसला एनजीटी द्वारा पर्यावरण और वन मंत्रालय, नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्ड लाइफ और नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी को दिए गए निर्देश के तीन महीने बाद आया है. जिसमें राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अवैध रूप से सड़क निर्माण पर एक रिपोर्ट जारी की थी.

Advertisement

खबर के मुताबिक, राजाजी टाइगर रिजर्व में अवैध रूप से पेड़ों को काटा जा रहा था और गंगा नदी के सहारे लकड़ी की तस्करी हो रही थी.

Advertisement
Advertisement