
पहाड़ी इलाकों में कम बर्फबारी के बावजूद ठंड का सितम जारी है. उत्तराखंड में भी मौसम अपना कहर बरपा रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट है. जिसे देखते हुए हरिद्वार में दो दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, हरिद्वार और उधमसिंह नगर के तापमान में गिरावट हुई है. यहां शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है. इसी के चलते हरिद्वार में आज और कल यानी 28 और 29 दिसंबर तक के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. हालांकि, देहरादून में मौसम साफ है.
ताजा मौसम की बात की जाए तो IMD के मुताबिक, आज सुबह 9 बजे के करीब हरिद्वार का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अभी न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है और आसमान साफ बना हुआ है.
बता दें कि इस सीजन में पहाड़ों पर बर्फबारी में देरी देखने को मिल रही है. हिमालय पर अभी तक भारी हिमताप हुआ है. हालांकि, हल्की बर्फबारी के साथ तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी है. इसके साथ ही कोहरा और शीतलहर का कहर जारी है. आने वाले दिनों की बात की जाए तो मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय के ऊपरी इलाकों में 29 और 30 दिसंबर को बर्फबारी हो सकती है.
इसके अलावा पूरे उत्तर भारत में जनवरी के पहले हफ्ते में न्यूनतम तापमान के साथ ही अधिकतम तापमान में भी रिकॉर्ड गिरावट देखी जा सकती है. नए साल के आते ही ठंड की दस्तक कई सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है क्योंकि हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिमी दिशा से बर्फीली हवाओं को लेकर आएगा.