हिमालय की तलहटी में बसे पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट लिया और प्रदेश की केदार घाटी में मौसम की पहली बर्फबारी हुई.
मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बर्फबारी के कारण तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई और प्रांत में सर्दी ने दस्तक दे दी.
अधिकारी ने आगे बताया कि हरिद्वार, राजधानी देहरादून, कोटद्वार और पिथौरागढ़ में भी अच्छी मात्रा में हिमपात हुआ. अधिकारी के अनुसार, अचानक सर्दी के बढ़ जाने के बावजूद सोमवार को 419 श्रद्धालु केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे.
इनपुट- IANS