scorecardresearch
 

उत्तराखंड के इस शहर में एक बाघ ने लगवा दी धारा 144, कारण कर देगा हैरान

उत्तराखंड के कोटद्वार में एक बाघ की वजह से प्रशासन को कई इलाकों में धारा 144 लगाना पड़ा है. उस बाघ का लोगों के बीच बड़ा आतंक है. वन विभाग और पुलिस की टीम भी उसे अब तक काबू में नहीं कर पाई है. हालात ये है कि स्कूलों में भी छुट्टी देनी पड़ी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तराखंड के कोटद्वार में एक बाघ की वजह से धारा 144 लगा दी गई. दरअसल एक आदमखोर बाघ ने दो दिन में दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद प्रशासन ने अगले आदेश तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश देते हुए इलाके में धारा 144 लगाने का फैसला कर लिया.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक रिखणीखाल और धुमाकोट क्षेत्र में इस बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाघ अब तक 2 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. 13 अप्रैल और 15 अप्रैल को वन विभाग और ग्रामीणों ने आदमखोर बाघ द्वारा क्षत-विक्षत किए गए दो लोगों के शवों को बरामद किया था.

धुमाकोट और रिखणीखाल क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं. बाघ को पकड़ने के लिए पीआरडी के जवान और पुलिस फोर्स को भी क्षेत्र में लगाया गया है. जिलाधिकारी ने इस पूरे क्षेत्र में शाम 7:00 से सुबह 6:00 बजे तक धारा 144 लगा दी है. बता दें कि धारा 144 के तहत 4 और उससे ज्यादा लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर पाबंदी होती है.

इसके अलावा क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है. वन विभाग ने घटना की आशंका वाली जगहों पर पिंजरे लगा दिए हैं ताकि इस आदमखोर बाघ पर काबू पाया जा सके.

Advertisement

जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने कहा कि बाघ द्वारा हमला किये जाने से दो लोगों की मौत हो गई है. इस कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. अधिकारी ने कहा कि बाघ के फिर से हमला करने की प्रबल आशंका है. यही वजह है कि रात के समय स्थानीय लोगों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश दिया गया है.


 

Advertisement
Advertisement