उत्तराखंड के हल्द्वानी में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां थाना वनभूलपुरा में एक चावल व्यापारी ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. ये बात सामने आई है कि महिला ने ढाई साल पहले पति और चार बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी की थी.
तलाक देकर की थी दूसरी शादी
जानकारी के मुताबिक, गोपाल मंदिर के पास रहने वाला यूनुस पुत्र मलिक चावल का थोक व्यापारी है. यूनुस पहले से शादीशुदा होने के बावजूद उसने ढाई साल पहले बिहार के बेतिया की रहने वाली 40 साल की सीमा से शादी कर ली थी. सीमा ने शाहदब पुत्र नजाकत हुसैन लाइन नंबर-18 वनभूलपुरा निवासी को तलाक देकर यूनुस के साथ शादी की थी. उसके चार बच्चे थे. जो अपने दादा-दादी के साथ रहते थे.
आए दिन दोनों के बीच होता था विवाद
बीते छह महीने से यूनुस और सीमा चैनल गेट इंद्रानगर छोटी रोड के पास किराए के कमरे में रहते थे. दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था. शनिवार को दोनों के बीच विवाद हुआ. आरोप है कि इसी दौरान यूनुस ने चाकू से उसका गला रेत दिया और फरार हो गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. CO हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है. मामले में आगे की जांच जारी है.
(रिपोर्ट- राहुल सिंह दरम्वाल)