scorecardresearch
 

कुंभ कोरोना जांच फर्जीवाड़ा: एसआईटी ने आरोपी कंपनी और लैब्स को भेजा नोटिस

कुंभ मेले में कोरोना जांच के नाम पर मैक्स कारपोरेशन और इसके तहत दो लैब्स द्वारा जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा उजागर होने पर जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने सीडीओ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जांच शुरू करवाई थी.

Advertisement
X
कुंभ के दौरान कोरोना टेस्ट में फर्जीवाड़े का आरोप (फाइल फोटोः पीटीआई)
कुंभ के दौरान कोरोना टेस्ट में फर्जीवाड़े का आरोप (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 जून को हरिद्वार नगर कोतवाली में दर्ज कराया गया था मुकदमा
  • 18 जून को गठित हुई थी एसआईटी

कुंभ 2021 में हुई कोविड जांच में बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़े के मामले में गठित की गई एसआईटी ने आरोपी कंपनी मैक्स कारपोरेशन, डॉ लालचंदनी और नलवा लैब्स को नोटिस भेजकर तलब किया है. एसआईटी ने स्पेशल वाहक द्वारा दो नोटिस दिल्ली और एक नोटिस हिसार भेजा है और उनको बुधवार और वीरवार को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है.

Advertisement

यही नहीं एसआईटी द्वारा अन्य संबंधित को भी नोटिस दिए जा रहे हैं. वही साथ में डॉक्युमेंट की जांच भी शुरू कर दी गयी है और संबंधित अधिकारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है. एसएसपी हरिद्वार का मानना है कि चूंकि डॉक्युमेंट्स ज्यादा हैं इसलिए जांच में समय लग रहा है मगर जांच अच्छे तरीक़े से चल रही है और प्रयास है कि इसका सच जल्दी से जल्दी सामने आए.

कुंभ मेले में कोरोना जांच के नाम पर मैक्स कारपोरेशन और इसके तहत दो लैब्स द्वारा जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा उजागर होने पर जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने सीडीओ सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जांच शुरू करवाई थी. प्रारंभिक जांच में फर्जीवाड़े के सबूत मिलने के बाद 17 जून को हरिद्वार नगर कोतवाली में सीएमओ द्वारा मैक्स कारपोरेशन और नलवा लैब्स और डॉ लालचंदनी लेब के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था और जिलाधिकारी ने पुलिस को विशेष इन्वेस्टीगेशन करने के निर्देश दिए थे.

Advertisement

जिसके बाद एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने 18 जून को एसआईटी गठित करते हुए एसपी सिटी के सुपरविजन में सीओ बुग्गावाला राकेश रावत के नेतृत्व में कोतवाली नगर प्रभारी राजेश शाह को जांच अधिकारी बनाया था. जांच अधिकारी ने तत्काल जांच शुरू करते हुए मैक्स कारपोरेशन और नलवा लैब्स और डॉ लालचंदानी लैब्स को नोटिस भेजकर तालाब किया है.

इसपर भी क्लिक करें- चमोली हादसे की असली वजहः 500 मीटर चौड़ा पत्थर 80 मीटर मोटी बर्फ के साथ टूटा
 
डॉक्युमेंट्स की जांच और अधिकारियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है. कुंभ मेले में कोविड जांच के लिए 11 लैब्स को इनपैनल्ड मेला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया गया था जिसमें मैक्स कंपनी से दो लैब्स संबंधित है और इन सभी पर जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा किए जाने के आरोप लगे हैं. इस मामले में मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ ए एस सेंगर द्वारा भी अंदरूनी जांच शुरू करवा दी है. 

एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि एसआईटी की जांच में हम बहुत सारे दास्तावेजों की जांच कर रहे हैं  और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ कर रहे हैं. साथ ही कंपनी वालों से भी पूछताछ की जा रही है. इसलिए उनको नोटिस जारी किया जा रहा है ताकि वह आ सके और अपना पक्ष रख सकें. इन्वेस्टिगेशन में हम बहुत सारे लोगों को नोटिस जारी कर रहे हैं. अभी डॉक्यूमेंट का इनपेक्शन चल रहा है जरूरत पड़ने पर डॉक्यूमेंट को हम कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement