scorecardresearch
 

उत्तराखंड के औली में बर्फबारी, निचले इलाकों में ठंड

उत्‍तराखंड के में भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है. प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में बर्फबारी जारी है. अभी तक औली में डेढ़ फीट बर्फ पड़ चुकी है, जिससे तापमान शून्य से नीचे चला गया है.

Advertisement
X

उत्‍तराखंड के में भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे  ठंड बढ़ गई है. प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में बर्फबारी जारी है. अभी तक औली में डेढ़ फीट बर्फ पड़ चुकी है, जिससे तापमान शून्य से नीचे चला गया है.

Advertisement

बताया जाता है कि बद्रीनाथ में अभी तक ढाई फीट और नीती में डेढ़ फीट बर्फबारी दर्ज की गई है. इस वर्ष औली में अब तक 5 बार बर्फबारी हो चुकी है, लेकिन अभी तक इतनी बर्फ नहीं गिरी, जिससे यहां पर स्कीइंग हो सके.

इस कारण यहां पर 5 फरवरी से होने वाले नेशनल जूनियर स्कीइंग चैम्पियनशिप को स्थगित करना पड़ा.पिछले तीन दिन से औली में रुक रुककर हो रही बर्फबारी के कारण उम्‍मीद जगी है कि यह चैम्पियनशिप जल्‍द आयोजित हो जाए. तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जोशीमठ समेत निचले इलाकों में भारी ठंड फिर से एक बार शुरू हो गई है. इसके चलते स्कूली बच्चों की परेशानी भी बढ़ गई है.

बारिश और कड़ाके की ठंड में भी यहां के स्कूल बंद नहीं हुए हैं, जिस कारण स्कूल के बच्चों को भीगते हुए ही स्कूल जाना पड़ रहा है. स्कूली बच्चों की ठंड की छुट्टियां इसी हफ्ते खत्‍म हुई थीं, लेकिन जैसे ही स्कूल खुले वैसे ही शुरू हुई इस ठंड ने बच्‍चों को परेशान कर दिया है.

Advertisement
Advertisement