उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक मौसम ने करवट बदली है. लोगों को काफी समय से बर्फबारी का इंतजार था वह खत्म हुआ. बुधवार से उत्तराखंड के कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बद्रीनाथ धाम में इस समय डेढ़ फीट मोटी बर्फ पड़ चुकी है. जिसकी वजह से जबरदस्त ठंड हो गई है.
बद्रीनाथ धाम, श्री हेमकुंड साहिब, गौरसों सहित केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी हुई. बर्फ की सफेद चादर से पूरा धाम ढक गया. बर्फ के फाहों से मंदिर के ऊपर भी सफेद परत दिखने लगी है.
बर्फबारी से गुलजार हुआ केदारनाथ धाम, बदलते मौसम का लुत्फ लेते दिखे श्रद्धालु
इस समय बद्रीनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी और आईटीबीपी के जवान तैनात हैं. जिन्हें कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. यहां कुंड का गर्म पानी इनके लिए वरदान साबित हो रहा है. इसके अलावा सुरकंडा देवी की पहाड़ियां भी बर्फ से ढकी हैं. क्योंकि टिहरी गढ़वाल में हाल ही में जमकर बर्फबारी हुई है.
#WATCH | Uttarakhand: Badrinath Dham covered in a layer of snow as it receives heavy snowfall. pic.twitter.com/9c8Vjy72yx
— ANI (@ANI) February 1, 2024
औली, बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी सफेदी में डूबा
मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. पर्यटन केंद्र औली, बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी आदि ऊंचाई वाले सभी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. जोशीमठ शहर भी पूरी तरह से सफेदी में डूबा हुआ है.