scorecardresearch
 

उत्तराखंड में ठंड बढ़ी, कई इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी

चमोली के औली में भी बेहद खबसूरत नजारा है जहां लगातार बर्फ गिरने की वजह से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने की सम्भावना है. पर्यटकों की आवाजाही बढ़ना स्थानीय निवासियों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

उत्तराखंड में ठंड ने जबरदस्त दस्तक दी है. जहां एक तरफ मैदानी जिलों में कल रात से बारिश जारी है वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी जिलों में बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम में 3 फुट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है और अभी भी लगातार जारी है. बद्रीनाथ धाम में 2 फुट बर्फबारी अब तक हो चुकी है. यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में भी बर्फबारी जारी है मौसम विभाग की अगर माने तो अभी दो दिन और बर्फबारी जारी रहेगी.  

चमोली के औली में भी बेहद खबसूरत नजारा है जहां लगातार बर्फ गिरने की वजह से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने की सम्भावना है. पर्यटकों की आवाजाही बढ़ना स्थानीय निवासियों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

अब तक 3 फुट तक बर्फ पड़ने  के बाद भी केदारनाथ में 254 लोगों की टीम काम पर लगी हुई है. ये बाब केदार की ही मेहरबानी है की इतनी बर्फ पड़ने पर भी काम पर लगे लोगों का जोश बरकरार है. लगातार हो रही बर्फबारी ने पूरे उत्तराखंड को सफेद चादर से ढक लिया है फिर चाहे वो बद्रीनाथ हो या फिर केदारनाथ या फिर कुमाऊं मंडल का पिथौरागढ़ जिला. पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में भी जबरदस्त बर्फबारी हो रही है.

Advertisement

मुनस्यारी में बर्फबारी की वजह से सड़क बंद हो गयी थी जिसको प्रशासन की ओर से खोल दिया गया है लेकिन जिस तरह से बर्फबारी जारी है उसको देख कर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि बर्फ की वजह से मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

आपदा प्रबंधन सचिव अमित सिंह नेगी ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को ये विशेष निर्देश दिए हैं कि जहां वर्षा है वहां पर ठंड से बचने के लिए आम जनता के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए व बर्फबारी वाले क्षेत्रों में सड़क को साफ काटने के लिये मशीनों को सुचारू रूप से चलाया जाए.

मौसम विभाग के डायरेक्टर ने ये साफतौर पर कहा है कि अभी दो दिन तक और बर्फबारी जारी रहेगी, मौसम की पहली बरसात से जहां नमी बनने से बीमारियां कम होंगी तो वहीं फसलों के लिए भी ये फायदेमंद है.

Advertisement
Advertisement