scorecardresearch
 

औली सड़क पर पाला गिरने से फंसे पर्यटक, बर्फबारी के बाद चौपट हुई व्यवस्था

बर्फबारी के बाद पर्यटकों का औली पहुंचना शुरू हो गया है. मंगलवार को जमकर बर्फबारी हुई, जिससे औली की सड़कों पर करीब चार किमी नीचे तक बर्फ जम गई. पर्यटक स्कींईंग और स्नो ट्रेकिंग का जमकर आनंद उठा रहे हैं.  बताया जा रहा है कि बुधवार को सड़क से बर्फ हटाने कोई नहीं आया. जिसकी वजह से पर्यटकों के वाहन यहीं पर फंस गए.

Advertisement
X
औली में जमकर हुई बर्फबारी
औली में जमकर हुई बर्फबारी

उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद पर्यटकों का यहां पहुंचना शुरू हो गया है. धीरे-धीरे पर्यटक औली की हसीन वादियों को देखने पहुंचने लगे हैं. मंगलवार को जमकर बर्फबारी हुई, जिससे औली की सड़कों पर करीब चार किमी नीचे तक बर्फ जम गई. पर्यटक स्कींईंग और स्नो ट्रेकिंग का जमकर आनंद उठा रहे हैं.  

Advertisement

जोशीमठ से औली जाने वाली रोपवे के बंद होने से पर्यटकों को औली तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि सड़क मार्ग पर पाला और बर्फ होने के कारण पर्यटकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पहली बर्फबारी में ही यहां व्यवस्था चौपट हो गई.

औली में बर्फ गिरने के बाद भारी संख्या में पहुंचे पर्यटक

बताया जा रहा है कि बुधवार को सड़क से बर्फ हटाने कोई नहीं आया. जिसकी वजह से पर्यटकों के वाहन यहीं पर फंस गए. अभी तक सड़क पर काफी बर्फ है और पाला गिरने से यहां फिसलन बनी है. ऐसे में पर्यटक वहीं पर वाहन छोड़कर स्थानी वाहनों से औली पहुंच रहे हैं. चमोली से लेकर औली तक बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. बर्फबारी से उत्तराखंड की वादियां खूबसूरत हो गई है.

Advertisement

उत्तारखंड के पांच जिलों में तापमान नीचे लुड़का

कुमाऊं में ठंड लगातार बढ़ रही है, पांच जिलों का तापमान काफी नीचे पहुंच गया है. लोहाघाट में तापमान शून्य से दो डिग्री से भी नीचे चला गया है. मौसम विभाग के भौतिक व स्वचालित केंद्रों के आधार पर बुधवार को -2.2 डिग्री तापमान के साथ लोहाघाट सर्वाधिक ठंडा रहा. अगले पूरे सप्ताह ठिठुराने वाली ठंड जारी रहने वाली है, फिलहाल वर्षा की संभावना नहीं है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement