प्रस्तावित राज्य कैबिनेट की बैठक से एक दिन पहले शनिवार को प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त करने के मसले पर सरकार पर दबाब बनाने के लिए कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले राज्य सचिवालय तथा अन्य विभागों में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारियों और अधिकारियों ने जुलूस निकाला और सरकार से प्रोन्नति में अनुसूचित जाति और जनजाति के कर्मचारियों को आरक्षण का लाभ देने के लिए गठित किए गए ‘एक्स कैडर’ को समाप्त करने की मांग की.
जुलूस के दौरान अधिकारी और कर्मचारी अपने हाथों में तख्तियां पकड़े हुए थे, जिसमें प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त करो, उच्च न्यायालय का आदेश लागू करो और आरक्षण देने के लिए गठित एक्स कैडर को खत्म करो लिखा था.