scorecardresearch
 

उत्तराखंड में 7 किलो हाथी दांत बरामद, STF ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार में एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने तस्करों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात किलो हाथी दांत के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोग वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करते थे. इन तस्करों को उस वक्त पकड़ा गया जब वो हाथी दांत को बेचने के लिए किसी शख्स से डील करने पहुंचे थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तराखंड में हाथी के दांतों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और वन विभाग की टीम ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो हाथी दांत बरामद किए हैं. उत्तराखंड में वन्य जीव अंगों की अवैध तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ एसटीएफ और वन विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है.

Advertisement

ऐसे पकड़े गए हाथी दांत के तस्कर

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर और हरिद्वार जिले की श्यामपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में इन संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. 

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले गौतम सिंह और चंदन सिंह के रूप में हुई है जबकि एक अन्य आरोपी हरिद्वार के श्यामपुर का रहने वाला है जिसका नाम जितेंद्र सैनी है. 

उन्होंने आगे कहा कि ये आरोपी लंबे समय से हरिद्वार क्षेत्र में वन्यजीव अंगों की तस्करी कर रहे थे जिसका इनपुट एसटीएफ को मिला था. इसके बाद एसटीएफ की टीम ने गोपनीय रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. ये तस्कर उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए जब ये हाथी दांत को किसी बाहर की पार्टी को बेचने के लिए निकले थे. 

Advertisement

बरामद किए गए हाथी दांत का वजन था सात किलो 
 
इस मामले की जानकारी देते हुए एसटीएफ एसपी ने बताया कि संदिग्ध तस्करों के पास से बरामद दोनों दांतों का वजन सात किलो था. उन्होंने कहा कि इससे पहले गौतम सिंह को हत्या के आरोप में और जितेंद्र सैनी को वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था.  एसटीएफ प्रमुख ने आगे बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्होंने कब और किस जंगल में हाथी का शिकार किया है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement