scorecardresearch
 

उत्तराखंड में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने का काम शुरू

सालाना चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड में खराब मौसम के कारण फंसे श्रद्धालुओं के लिए राहत एवं बचाव का कार्य राज्य सरकार ने शुक्रवार को शुरू कर दिया है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह से भारी बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने मानसूनी बारिश से राहत मिलने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.

Advertisement
X
चार धाम की यात्रा में फंसे श्रद्धालु
चार धाम की यात्रा में फंसे श्रद्धालु

सालाना चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड में खराब मौसम के कारण फंसे श्रद्धालुओं के लिए राहत एवं बचाव का कार्य राज्य सरकार ने शुक्रवार को शुरू कर दिया है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह से भारी बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने मानसूनी बारिश से राहत मिलने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.

Advertisement

श्रद्धालुओं को बाहर निकालने में जुटी भारतीय वायुसेना

तीर्थयात्रा के विभिन्न मार्गों पर फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकालने और उनकी सहायता करने के लिए भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के पांच हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है. इसके अलावा मूसलाधार बारिश में क्षतिग्रस्त और बह गए पुलों की मरम्मत के लिए कई सैनिकों को रवाना किया गया है. जिले के अधिकारियों ने को कहा कि राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) ने भी गोविंदघाट, घंघारिया, गुप्तकाशी और चमोली जिले में कई अन्य स्थानों पर राहत अभियान शुरू किए हैं.

फिर उफान पर अलकनंदा नदी

चमोली स्थित लक्ष्मण गंगा पुल को भारी नुकसान हुआ है और इसकी मरम्मत का कार्य जारी है. 2013 की तबाही में सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने वाली अलकनंदा नदी एक बार फिर उफान पर है. बद्रीनाथ राजमार्ग पर लंबागढ़ के पास 100 मीटर का मार्ग पानी में बह गया है, इससे पर्यटक और स्थानीय लोग रास्ते में फंस गए हैं.

Advertisement

बद्रीनाथ में 1500 श्रद्धालु रुके हुए हैं, जबकि 800 श्रद्धालु खराब मौसम के कारण हेमकुंड साहिब के रास्ते में फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि सोनप्रयाग में भारी बारिश में एक पुल बह गया और गंगोत्री राजमार्ग बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने यह भी बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत स्वयं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement