गंगा की अविरलता को लेकर आमरण अनशन पर बैठे स्वामी सानंद के निधन से पूरा उत्तराखंड शोक में डूबा है. आमरण अनशन पर बैठे प्रोफेसर जी डी अग्रवाल उर्फ स्वामी सदानंद का गुरुवार को ऋषिकेश के एम्स में निधन हो गया. वो पिछले 111 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे और 112वें दिन उनकी मृत्यु हो गई.
मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है और उनका भूखा रहना भी एक कारण है. उनकी तबियत बिगड़ती देखकर प्रशासन ने उन्हें जबरन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था, जहां डॉ बिजेंद्र सिंह की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.
इस पूरी घटना की खास बात ये भी रही कि एम्स, ऋषिकेश के निदेशक डॉ. रविकांत ने अपने बयान में ये कहकर सबको चौंका दिया कि स्वामी जी खुद अपनी हड़ताल तोड़ना चाहते थे मगर कोई जबरदस्ती उनको ऐसा करने से रोक रहा था. ऐसे में एक सवाल ये भी है कि अगर ये सच है तो डॉ. रविकांत ने इसकी जानकारी प्रशासन को क्यों नहीं दी?
स्वामी सानंद ने गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे अंतिम सांस ली. डॉक्टर की मानें तो उनकी मृत्यु हृदयगति रुकने से हुई है और काफी दिनों से भूख हड़ताल पर बैठने की वजह भी उनकी मृत्यु का कारण बनी. डॉक्टरों का कहना है कि उनको हृदय से संबंधित अन्य बीमारियां भी थीं.
स्वामी सानंद का जन्म 20 जुलाई 1932 को उत्तर प्रदेश के शामली में हुआ था. वो आईआईटी कानपुर से डीन के पद से रिटायर हुए थे और गंगा के लिए समर्पित हो गए थे. कई बार उन्होंने गंगा के लिए अनशन किया है. इस बार भी उन्होंने गंगा की अविरलता बनाए रखने लिए अलग से एक्ट बनाने की मांग में 111 दिन से भूख हड़ताल की थी.
गंगा की अविरलता की लिए प्राण त्यागने वाले स्वामी सानंद पहले संत नही हैं. इससे पहले भी एक संत गंगा को लेकर आंदोलरत रहे हैं. प्रोफेसर जीडी अग्रवाल से पहले अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वामी निगमानंद 19 फरवरी 2011 से हरिद्वार के ही आश्रम मातृसदन में अनशन पर बैठे थे. लगभग 68 दिनों तक अनशन करने के बाद अचानक प्रशासन ने उन्हें उठाकर देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती करवाया था. लगभग सवा महीने तक कोमा में रहने के बाद स्वामी निगमानंद ने अपने प्राण त्याग दिए.
प्रोफेसर जी.डी अग्रवाल की मौत को लेकर विपक्ष ने भी सरकार को घेरा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर डॉ. अग्रवाल की उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि समय रहते उनकी बात नहीं सुनी गई. सरकार का कोई भी मंत्री और अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं गया और जब उन्होंने जल को भी त्याग दिया तो सरकार ने आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती किया जहां उनकी मौत हो गई. प्रो. जीडी अग्रवाल के पार्थिव शरीर को एम्स में रखा गया है जहां उनके दर्शन करने की अनुमति किसी को नहीं है.
इस मुद्दे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनको श्रद्धांजलि तो जरूर दी पर स्वामी सानंद को लेकर पूछे गए कई अन्य मुद्दों पर बचने की कोशिश करते रहे और अंत-अंत तक सिर्फ सवालों को अनसुना करते नजर आए.