दिल्ली से ऋषिकेश जा रही अमेरिकी महिला पर्यटक के साथ रविवार रात टैक्सी ड्राइवर ने हाईवे पर छेड़छाड़ की. महिला के शोर मचाने पर ढाबा कर्मचारी और राहगीरों ने ड्राइवर को मार-पीट कर पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने रात में ही महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर उसे दूसरी गाड़ी से उत्तराखंड भेज दिया. अमेरिका के जिसन मोंटर्ड रिवर फॉल्स से टूरिस्ट वीजा पर भारत आई फेरा हेल्वर्ज रविवार को दिल्ली से टैक्सी में ऋषिकेश जा रही थी. टैक्सी सहारनपुर का बड़गांव निवासी समे सिंह चला रहा था.
देर रात हाईवे पर जानसठ बाईपास के पास ढाबे से थोड़ा पहले ड्राइवर ने टैक्सी रोक दी. आरोप है कि उसने पीछे सीट पर सोई महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला के शोर मचाने पर ढाबे के कर्मचारियों के साथ ही राहगीर भी पहुंच गए. लोगों ने टैक्सी चालक को पकड़कर पीटा और नई मंडी कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी गाड़ी कब्जे में ले ली और महिला को दूसरी गाड़ी से उत्तराखंड भेज दिया. मामले की जानकारी अमेरिकी दूतावास को दे दी गई है.