आगामी 10 अक्टूबर को होने वाले टिहरी लोकसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार शाम चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. यहां से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र, कांग्रेस प्रत्याशी साकेत और भाजपा की महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह सहित कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं.
सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है. लगभग एक पखवाड़े चले धुआंधार चुनाव प्रचार में दोनों राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान खुद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बहुगुणा परिवार ने संभाली है. बहुगुणा की बहन और उत्तर प्रदेश की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी, उनके भाई शेखर, पत्नी सुधा और पुत्रवधु गौरी पूरे लोकसभा क्षेत्र में सभाएं करते और साकेत के लिये वोट मांगते नजर आएं.
मंहगाई के चलते कांग्रेस के प्रति आमजन की नाराजगी से परेशान पार्टी ने मुद्दे से जनता का ध्यान हटाने के लिए अपने नेताओं के साथ साथ संजय दत्त और राज बब्बर जैसे सिने अभिनेताओं को भी चुनाव प्रचार के लिए बुलाए.