कांग्रेस ने उत्तराखंड में 10 अक्टूबर को होने जा रहे टिहरी लोकसभा उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है. कांग्रेस ने जनता को विकास के मुद्दे पर भरोसा जताया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल आर्य ने कहा, 'लोग बड़े निवेश लाने तथा इलाके के विकास के लिए कांग्रेस पर भरोसा करेंगे क्योंकि पार्टी की केंद्र और राज्य दोनों जहग सरकारें हैं.' वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी आम आदमी को प्रभावित करने वाली कांग्रेस की आर्थिक सुधार नीतियों के खिलाफ चरम पर चल रहे जनाक्रोश से जीत को लेकर विश्वास से भरी है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिशन सिंह चुफल ने कहा, 'लोग कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाने के कांग्रेस के फैसले के खिलाफ अपना गुस्सा निकालेंगे.' कांग्रेस ने मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा को भाजपा की राजलक्ष्मी शाह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है.
राजलक्ष्मी शाह दिवंगत महाराजा मानवेंद्र शाह की वधू हैं. महाराजा मानवेंद्र शाह ने आठ बार लोकसभा में इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. विजय बहुगुणा ने मुख्यमंत्री बनने और सितारगंज विधानसभा सीट से जीतने के बाद टिहरी लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था और यह सीट खाली हो गयी थी.