scorecardresearch
 

आंगन से खींचकर 9 साल की बच्ची को ले गया तेंदुआ, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव

उत्तराखंड के टिहरी में एक बच्ची को तेंदुआ घर के आंगन से खींच ले गया. खोजबीन के बाद घर से कुछ दूर जंगल में बच्ची की लाश मिली. इसके बाद ग्रामीण तेंदुए को मारने का आदेश जारी करने की मांग को लेकर अड़ गए. कई घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद वन विभाग ने आदमखोर तेंदुए को मार गिराने का आदेश दिया.

Advertisement
X
टिहरी में तेंदुए के हमले में मासूम की मौत
टिहरी में तेंदुए के हमले में मासूम की मौत

टिहरी जिले में घनसाली के भौड़ गांव में 9 वर्षीय मासूम बच्ची को तेंदुआ दिनदहाड़े घर के आंगन से उठा ले गया. जब तक घरवालों को घटना की भनक लगती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. परिजनों के साथ ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की. बाद में मासूम बच्ची का क्षत-विक्षत शव गांव से कुछ दूर जंगल की झाड़ियों में पड़ा मिला.

Advertisement

जब तेंदुआ बच्ची को घर से उठा ले गया. उस वक्त उसकी मां खेत में काम करने गई थी. बच्ची स्कूल से घर आकर आंगन में खेल रही थी. वहीं उसके भाई-बहन अंदर कमरे में सो रहे थे. तभी तेंदुआ आंगन में आ धमका और बच्ची को उठाकर ले भागा. कुछ देर बाद जब मां घर आई तो बच्ची कहीं नजर नहीं आई. 

घर में नहीं दिखी बच्ची तो मां को हुआ शक
इसके बाद बदहवास मां और आसपास को लोगों ने खोजबीन शुरू की. कुछ दूरी पर बच्ची के खून से सने चप्पल मिले. फिर कुछ और दूर जंगल की ओर जाने पर झाड़ियों में बच्ची का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ मिला.  इसके बाद मां दहाड़ मारकर रोने लगी. बच्ची के पिता विदेश में नौकरी करते हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और प्रशासन की टीम भी वहां पहुंच गई. 

Advertisement

कुछ दिन पहले भी एक किशोर पर किया था हमला
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दिन पहले भी तेंदुए ने  गांव के एक किशोर पर हमला करने की  कोशिश की थी. साथ ही कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है. इसके बाद ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग को सूचना दी. मगर वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इस कारण यह बड़ी घटना हुई है. 

तेंदुए को मारने का दिया गया आदेश
गांव के लोग बच्ची का शव घटनास्थल से उठाने को तैयार नहीं हुए. वह तेंदुए को मारने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद पूर्व विधायक घनसाली भीम लाल आर्य और वन विभाग की टीम पूरी रात घटनास्थल पर ही डटी रही. तब जाकर आदमखोर तेंदुए  को मार गिराने का आदेश जारी किया गया. कुछ समय बाद गांव में शूटर पहुंचने उम्मीद है. अब देखना यह होगा कि अब कब तक शूटरों को कामयाबी मिल पाती है.

टिहरी जिले में तेंदुए के आतंक की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इसी सप्ताह देवप्रयाग में गुलदार ने 19 वर्षीय किशोर को अपना निवाला बनाया है. इसके कुछ दिनों के बाद में कीर्तिनगर नगर ब्लॉक के जाखी गांव में एक व्यक्ति को तेंदुए ने घायल कर दिया और अब घनसाली क्षेत्र में 9 वर्षीय मासूम को अपना शिकार बनाया.

Live TV

Advertisement
Advertisement