scorecardresearch
 

उत्तराखंडः 8 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, मंदिर प्रबंधन ने किया ऐलान

बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाने की तिथि का ऐलान हो गया है. बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई की सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर खोले जाएंगे.

Advertisement
X
बद्रीनाथ मंदिर (फाइल फोटो)
बद्रीनाथ मंदिर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 8 मई को सुबह 6.15 बजे खुलेंगे कपाट
  • 8 मई से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन-पूजन

उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मी चल रही है. इस पर्वतीय राज्य की अर्थव्यवस्था का मूल आधार पर्यटन और इसमें बड़ी भागीदारी धार्मिक स्थलों की है. उत्तराखंड के कई इलाकों में लोग चार धाम यात्रा से कमाते हैं और उसी कमाई से पूरे साल अपना खर्च चलाते हैं. ऐसे लोगों के साथ ही बद्रीनाथ धाम के दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है.

Advertisement

बद्रीनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे, इसकी तिथि घोषित हो गई है. बद्रीनाथ धाम के कपाट इस साल 8 मई को खुलेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक शास्त्रों के मुताबिक विधि-विधान से 8 मई की सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे. मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुंचकर दर्शन-पूजन कर सकेंगे.

बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाने को लेकर शुभ मुहूर्त का ऐलान शनिवार को बसंत पंचमी के दिन राजपुरोहितों की ओर से नरेंद्रनगर राजदरबार में टिहरी नरेश की जन्मकुंडली के आधार पर किया गया. गौरतलब है कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को बंद हुए थे. कपाट बंद करने के मुहूर्त का ऐलान दशहरा के दिन किया गया था.

बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं. मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए अप्रैल-मई के महीने में फिर से खोला जाता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement