उत्तराखंड के टिहरी जिले में तीन जगह बादल फटने से गंगोत्री-केदारनाथ सड़क बंद कर दी गई है. गंगोत्री-केदारनाथ सड़क का 20 मीटर हिस्सा पानी के साथ बह गया है. बादल फटने से कुछ घरों को नुकसान हुआ है. हालांकि किसी के हताहत होने की अभी तक खबर नहीं मिली है.
Uttarakhand: Rainfall in Tehri and Uttarkashi, roads in Chamiyala and Bhenswara areas blocked due to landslide are being cleared by Police.
— ANI (@ANI_news) May 28, 2016
बादल टिहरी जिले के घनसाली गांव में फटे हैं. बादल फटने की वजह से एक स्कूल भी पानी के साथ बहने की खबर है. वहीं गंगोत्री केदारनाथ सड़क के बंद होने से श्रद्धालु बीच रास्ते में फंस गए हैं.