scorecardresearch
 

OMG! जब सामने आ गया बाघ और मारा झपट्टा, देखें Video

पर्यटकों पर टाइगर ने हमला करने की कोशिश की. यह भी सामने आया है कि लोगों ने उसे छेड़ा था. जिप्सी में बैठे पर्यटकों का बनाया हुआ टाइगर के अटैक करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वन विभाग ने रास्ता बंद कर दिया है और टीम की तैनाती कर दी है.

Advertisement
X
गुस्साए बाघ ने किया हमला (Screen Grab).
गुस्साए बाघ ने किया हमला (Screen Grab).

उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) से सटे हुए रामनगर फॉरेस्ट डिवीजन (Ramnagar Forest Division) में एक बाघ जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया और वहां से निकल रहे वाहनों पर हमला करने लगा. यह भी सामने आया है कि वाहनों में बैठे लोग बाघ को छेड़ रहे थे. 

दरअसल, कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे हुए रामनगर फर्स्ट डिवीजन में एक बाघ जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया. मौके का जो वीडियो सामने आया है वह रोंगटे खड़े करने वाला है. वीडियो में जो बाघ नजर आ रहा है वह कम उम्र का लग रहा है.

Advertisement

सड़क किनारे झाड़ियों में बैठा बाघ गुर्राता हुआ नजर आ रहा है. पर्यटकों से भरी जिप्सी सड़क पर खड़ी हुई है. पर्यटक बाघ का वीडियो बना रहे हैं. जैसे ही गाड़ी में बैठे लोग बाघ को भगाने की कोशिश करते हैं तो बाघ उन पर झपट पड़ता है. 

बाघ को हमला करता देख गाड़ी में बैठे लोगों की चीख निकल जाता है और ड्राइवर जिप्सी को रिवर्स करके ले जाने लगता है. सड़क पर आया बाघ फिर से जंगल की ओर चला जाता है. 

देखें वीडियो...


वन विभाग आया हरकत में

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही यह वीडियो वन विभाग को मिला है. इसके बाद विभाग ने एक गश्ती टीम सड़क पर तैनात कर दी है.

टीम का प्रयास है कि फिर से बाघ सड़क पर नहीं आए. जिससे न लोगों को खतरा हो और न ही बाघ को चोट आए. टीम की तैनाती के साथ ही इस सड़क से आवाजाही बंद कर दी गई है. वन विभाग की टीम लगातार बाघ पर नजर बनाए हुए है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement