scorecardresearch
 

पतंजलि फूडपार्क फायरिंग में 8 गिरफ्तार, रामदेव से भी होगी पूछताछ

पतंजलि फूडपार्क में बुधवार को हुए खूनी संघर्ष मामले में बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पुलिस ने मामले में रामदेव के भाई रामभरत समेत अभी तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि योग गुरु से भी पूछताछ हो सकती है.

Advertisement
X
बाबा रामदेव की फाइल फोटो
बाबा रामदेव की फाइल फोटो

पतंजलि फूडपार्क में बुधवार को हुए खूनी संघर्ष मामले में बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पुलिस ने मामले में रामदेव के भाई रामभरत समेत अभी तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि योग गुरु से भी पूछताछ हो सकती है.

Advertisement

बुधवार को हरिद्वार स्थि‍त फूडपार्क में ट्रक यूनियन के चालकों और रामदेव के कर्मचारियों के बीच जमकर बवाल मचा था. इस दौरान फायरिंग भी हुई थी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी. गांव वालों ने फूडपार्क परिसर में लगी करीब एक दर्जन गाड़ि‍यों में तोड़फोड़ भी की थी. पुलिस का कहना है कि जिस समय यह सब हो रहा था योग गुरु रामदेव भी फूडपार्क में ही मौजूद थे. पुलिस ने गुरुवार को रामदेव की सुरक्षा में लगे 7 बाउंसरों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने फूडपार्क में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है की फुटेज में खूनी संघर्ष और घटनाक्रम कैप्चर है. फुटेज देखने के बाद ही पुलिस ने पार्क के 7 और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है की गिरफ्तार किए गए सभी लोग हत्या में शामिल पाए गए हैं.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में क्या है
गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने बताया कि आश्रम में हर दिन VVIP लोगों का मूवमेंट रहता है. इसलिए पुलिस बाबा के आश्रम सहित सभी संस्थानों में रह रहे लोगों का सत्यापन भी कराएगी. पुलिस ने जो फुटेज हासिल किए हैं उसमें रामदेव के भाई रामभरत सहित 12 लोग मृतक की लाठी-डंडों से पिटाई कर रहे हैं. पुलिस रामभरत को बुधवार को ही जेल भेज चुकी है.

फूडपार्क से मिले हथ‍ियार
पुलिस की काम्बिंग के दौरान फूडपार्क में हथियार के साथ-साथ भारी मात्रा में लाठी-डंडे भी बरामद किए गए हैं. हालांकि रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण उत्तराखंड पुलिस पर अपना गुस्सा जता रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस राज्य सरकार के कहने पर साजिश के तहत यह सब कर रही है.

Advertisement
Advertisement