scorecardresearch
 

उत्तराखंड: कार में बैठकर करा रहे थे नकल, एम्स ऋषिकेश के दो डॉक्टर समेत कुल पांच लोग गिरफ्तार

उत्तराखंड में कार में बैठकर नकल करा रहे एम्स ऋषिकेश के दो डॉक्टरों समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एमडी की परीक्षा में ये डॉक्टर्स अन्य जूनियर डॉक्टर को मदद कर रहे थे जिसके लिए 50 लाख रुपये में डील हुई थी. एम्स के डॉक्टरों को पहले ही 25 लाख रुपये की राशि मिल गई थी जिसके बाद वो परीक्षा केंद्र के बाहर से मदद कर रहे थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तराखंड में एमडी की डिग्री के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की पैसे लेकर मदद करने के आरोप में पुलिस ने एम्स ऋषिकेश के दो डॉक्टर समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में हरियाणा के जिंद के डॉ. अजीत सिंह (44), पंजाब के पटियाला के डॉ. वैभव कश्यप (23), हरियाणा के रोहतक के अमन सिवाच (24), विपुल गौरा (31) और जयंत (22) शामिल हैं जिन्हें हरियाणा के हिसार से पकड़ा गया है. इसकी जानकारी देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने दी है.

उन्होंने बताया कि उन्हें रविवार देर शाम ऋषिकेश में बैराज रोड के पास एक कार से गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने कहा कि उन पर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक परीक्षा केंद्र पर तीन उम्मीदवारों को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का उपयोग करके प्रश्न पत्र हल करने में मदद करने का आरोप है.

उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन से शूट किए गए प्रश्न पत्र की तस्वीरें ऐप के माध्यम से डॉक्टरों को प्रदान की गईं और उन्होंने उसके उत्तर बताए. आरोपियों ने परीक्षा में नकल कराने में मदद करने के लिए अभ्यर्थियों से 50 लाख रुपये का सौदा किया था.

Advertisement

एसएसपी ने कहा कि उन्हें उम्मीदवारों से 25 लाख रुपये पहले ही मिल चुके थे और बाकी राशि उन्हें परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने के बाद दी जानी थी. प्रश्नपत्र हल करने के लिए दोनों डॉक्टरों को दो-दो लाख रुपये देने का वादा किया गया था.

एसएसपी सिंह ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तीन टैबलेट, तीन मोबाइल फोन, दो मेडिकल किताबें और आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार जब्त कर ली गई है. परीक्षा रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा आयोजित की गई थी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement