उत्तराखंड के ॠषिकेश के नीम बीच पर गंगा में नहाते समय दो छात्रों के डूबने की खबर है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दोनों छात्र इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ रूड़की के हैं.
डूबने वाले दो छात्रों के नाम 19 वर्षीय दीपक नौटियाल और 17 वर्षीय प्रियाबत्र राय बताया जा रहा है. दोनों छात्रों की तलाश में पुलिस ने घटनास्थल पर रेस्क्यू चलाया लेकिन दोनों छात्रों का देर शाम तक कुछ पता नहीं चल पाया.