scorecardresearch
 

देहरादून में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में कार गिरने से दो लोगों की मौत

देहरादून में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को खाई से बाहर निकाला. चकराता क्षेत्र में सड़कों की हालत खराब है और यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा शनिवार को बुंदेल रोड पर हुआ, जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार 900 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कार में कुल चार लोग सवार थे. हादसे के बाद मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. पुलिस ने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

हादसा लोकखनाड़ी के पास हुआ, जो चकराता क्षेत्र में एक खतरनाक मोड़ के लिए जाना जाता है. शुरुआती जांच में पता चला है कि वाहन की तेज रफ्तार के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार खाई में गिर गई.

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम को दी. SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को खाई से बाहर निकाला. टीम ने रस्सियों और स्ट्रेचर की मदद से घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

Advertisement

मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि चकराता क्षेत्र में सड़कों की हालत खराब है और यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार की तकनीकी खराबी के कारण हादसा हुआ या फिर चालक की लापरवाही इसकी वजह थी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement