scorecardresearch
 

उत्तराखंड: बस के खाई में गिरने से आठ की मौत

देहरादून के त्यूनी क्षेत्र में आज एक बस गरही खाई में गिर जाने से इसमें सवार आठ लोगौं की मौत हो गई और 20 अन्य घालय हो गए. चकराता पुलिस थाना के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि दारागढ़ के नजदीक एक निजी बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 22 अन्य घायल हो गये जिनमें से दो की मौत त्यूनी अस्पताल में हुई.

Advertisement
X
बस खाई में गिरी
बस खाई में गिरी

Advertisement

देहरादून के त्यूनी क्षेत्र में आज एक बस गरही खाई में गिर जाने से इसमें सवार आठ लोगौं की मौत हो गई और 20 अन्य घालय हो गए. चकराता पुलिस थाना के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि दारागढ़ के नजदीक एक निजी बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 22 अन्य घायल हो गये जिनमें से दो की मौत त्यूनी अस्पताल में हुई.

बस गरही खाई में गिरी
दुर्घटना में घायल 20 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और इनमें से सात की हालत गंभीर बताई गई है. उन्हें देहरादून में स्थानांतरित कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के वक्त बस त्यूनी से विकासनगर जा रही थी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत और राज्यपाल के के पॉल ने दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद देने का निर्देश दिया है.

Advertisement
Advertisement