उधम सिंह नगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एनकाउंटर के दौरान दो बदमाशों को घायल कर अपनी गिरफ्त में ले लिया है. इसमें पहला बदमाश दिलशाद पुलिस मुठभेड़ में जसपुर से दबोचा गया, तो वहीं देर रात दूसरा फरार बदमाश साजिद उर्फ कल्लन को कुंडा पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया. एसएसपी ने बदमाश से जाकर हॉस्पिटल में पूछताछ की.
जसपुर थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस के साथ दो बदमाशों की मुठभेड़ हुई थी. इसके बाद जहां एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया था, तो वहीं उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. देर रात कुंडा थाना क्षेत्र के बेंतवाला गांव के पास दूसरे बदमाश की अपने दोस्त के साथ कहीं जाने की सूचना पुलिस को मिली.
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी. इस दौरान अपने आप को पुलिस से घिरता देख दूसरे बदमाश साजिद उर्फ कल्लन ने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चालाई, जो कल्लन को लग गई. इससे वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस घायल बदमाश को काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय इस्पताल ले गई. यहां प्राथमिक उपचार के बाद साजिद उर्फ कल्लन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
सूचना मिलने पर एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा तुरंत काशीपुर पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी ली. मीडिया से बात करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में साजिद उर्फ कल्लन के ऊपर हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, चोरी, किडनैपिंग के अनेक मुकदमे यूपी में दर्ज हैं. घटना के बाद जिले की मोबाइल फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए हैं.