scorecardresearch
 

Uttarakhand: तवा बना हथियार… पति पर हमला कर पत्नी ने की हत्या, फिर चुपचाप सो गई

पत्नी से झगड़ा करना पति को भारी पड़ गया. पत्नी ने रोटी बनाने वाले तवे से पीटकर पति को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. इस अजीब हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी मच गई. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक ऐसी घटना ने सनसनी फैला दी है, जिसे सुनकर आप हैरत में पड़ सकते हैं. एक युवक को अपनी पत्नी से झगड़ा करना भारी पड़ गया. इसका खामयाजा उसे अपनी जान देकर भुगतना पड़ा. गुस्से में आगबबूला हुई पत्नी ने रोटी बनाने बाले तवे से ताबड़तोड़ हमला कर पति को मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement

घटना के बाद आरोपी पत्नी ने उसे बिस्तर पर सोने की पोजीशन में लिटा दिया और फिर वह खुद भी सो गई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- केदारनाथ में Reels पर चालान, वीडियो बनाने वाले 84 लोगों से वसूला गया इतना जुर्माना

शराब पीकर मारपीट करता था पति

उधम सिंह नगर में हुई इस अजीब घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले से पर्दा उठाने के लिए टीम गठित की गई. गठित टीम ने तत्काल मामले की जांच शुरू की और जल्द ही हत्या की जड़ तक पहुंच गई. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि महिला का पति शराबी था और उसके साथ मारपीट करता था. शिकायत करने पर उसके परिजन भी उसे बचाने भी नहीं आते थे. कई बार पुलिस को सूचना भी दी गई, लेकिन पुलिस द्वारा भी लगातार उसकी शिकायत को अनदेखा किया गया. यदि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया होता, तो शायद हत्या की इस घटना को टाला जा सकता था.

हत्या के बाद चुपचाप सो गई थी पत्नी 

जिस दिन यह मामला हुआ, उस दिन भी उसका पति बहुत ज्यादा नशे में था और लगातार उसके साथ मारपीट कर रहा था. इसी बीच पति ने उसे जान से मारने की नीयत से तवे से हमला कर दिया. अपने बचाव में महिला ने पति से तवा छीनकर ग़ुस्से में पति के सर पर मार दिया. इसके बाद पति बेहोश हो गया. इसके बाद महिला ने उसे सोने की पोजीशन में लिटा दिया और खुद भी सो गई. सुबह उठने पर महिला को पति की तरफ से कोई हरकत नहीं दिखी. 

ससुर ने कहा बहू के थे अवैध संबंध  

वहीं, मृतक चंद्र प्रकाश के पिता शंकर सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि अवैध संबंधों के चलते पुत्रवधू ने उसके बेटे की हत्या की है. शंकर सिंह ने अपनी तहरीर में पुत्रवधू के चरित्र पर संदेह जताते हुए किसी बाहरी युवक से प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि जब इस बात की जानकारी उनके बेटे चंद्रप्रकाश को हुई, तो उसने अपनी पत्नी को फोन पर बात करने से मना किया था.

Advertisement

मगर, वह नहीं मानी और दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा. शंकर सिंह ने बताया कि 23 मई की सुबह उनकी पुत्रवधू उनके पास आई और बताया कि उसके पति की तबीयत खराब है. जब वे कमरे में पहुंचे तो चंद्रप्रकाश के सिर, नाक और मुंह से खून बह रहा था. पुत्रवधू ने प्रेम प्रसंग में उनके बेटे की हत्या की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement