उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक बच्ची की मौत हो गई है. बुधवार को बच्ची स्कूल से लौट रही थी, तभी बरसाती नाले को पार करने के दौरान हादसा हो गया. बारिश के कारण बरसाती नाला उफान पर था. स्कूली बच्ची की नाले में डूबने से मौत हो गई.
मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने बच्ची के शव को बरामद कर लिया है. बच्ची की मौत के साथ उत्तराखंड में बारिश के कारण मरने वालों की संख्या 35 हो गई.
उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी और हरिद्वार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का बाकी घोषित किया गया अलर्ट 16 अगस्त तक जारी रहेगा.
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कहर मचा हुआ है. बाढ़ और बारिश से जूझ रहे उत्तराखंड में आए दिन भूस्खलन और बादल फटने की खबरें सामने आ रही हैं.
चमोली में सोमवार सुबह बादल फटने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. भूस्खलन के चलते घाट बाजार में 5-6 दुकानें सैलाब में समा गई थीं और एक मकान नदी में गिर गया था. अभी तक सिर्फ चमोली में मरने वालों की तादाद 15 पहुंच चुकी है.