scorecardresearch
 

CM योगी आदित्यनाथ की मां को ऋषिकेश AIIMS से मिली छुट्टी, हाई BP की शिकायत पर हुई थीं भर्ती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी को गुरुवार दोपहर में एम्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. यमकेश्वर विकास खंड के पंचूर गांव की रहने वाली सावित्री देवी की उम्र करीब 84 वर्ष है. हाई बीपी की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
X
जांच रिपोर्ट्स के सामान्य पाए जाने पर सावित्री देवी को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया.
जांच रिपोर्ट्स के सामान्य पाए जाने पर सावित्री देवी को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी को गुरुवार दोपहर में एम्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. ऋषिकेश एम्स अस्पताल प्रशासन के अनुसार, उनका रक्तचाप अब सामान्य स्थिति में है. यमकेश्वर विकास खंड के पंचूर गांव की रहने वाली सावित्री देवी को 14 मई को एम्स, ऋषिकेश के जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया था. 

Advertisement

उनकी उम्र करीब 84 वर्ष है. उस समय उनका ब्लड प्रेशर सामान्य से अधिक था. वृद्धावस्था की उम्र के कारण एम्स में उनकी अन्य जांच भी की गई. जांच रिपोर्ट्स के सामान्य पाए जाने पर उन्हें गुरुवार को एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें- 'जीत गए तो 2-3 महीने में योगी को हटा देंगे ये लोग', लखनऊ में बोले अरविंद केजरीवाल

मामले में जानकारी देते हुए एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल ने बताया कि सावित्री देवी का रक्तचाप अब सामान्य है. उन्होंने बताया कि सावित्री देवी को दोपहर समय अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 

सीएम योगी ने दो साल पहले की थी मां से मुलाकात 

दो साल पहले मां से मिले थे सीएमसीएम योगी आदित्यनाथ दो साल पहले यानी साल 2022 में 3 से 5 मई तक उत्तराखंड के दौरे पर गए थे. इस दौरान वह 4 मई को पंचूर के पैतृक घर पर अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहां अपने पैतृक गांव यमकेश्वर में उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की थी.

Advertisement

उस दौरान सीएम योगी ने मां के पांव छूकर आशीर्वाद लिया था. बेटे को काफी साल बाद देखकर सीएम योगी की मां सावित्री देवी काफी खुश हुईं. उन्होंने अपने बेटे योगी आदित्यनाथ के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया था. इस दौरान दोनों के चेहरे खुशी से खिले नजर आए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement