पांच साल पहले देहरादून में हुए गाजियाबाद के 22 वर्षीय एमबीए स्टूडेंट रणबीर सिंह एनकाउंटर मामले में सोमवार को बड़ा फैसला सामने आया है. कोर्ट ने इस मामले में सभी 17 पुलिसवालों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है्.
इसके पहले सीबीआई अदालत ने इस मामले में 18 पुलिसवालों को दोषी करार दिया था. आरोपियों में से एक को रिहा कर दिया गया, क्योंकि उसने मुकदमा चलने के दौरान ही हल्के अपराध के लिए अपनी सजा पूरी कर ली.
कोर्ट ने
पुलिसकर्मियों को दोषी करार देने के बाद कहा था कि सोमवार को सजा में बहस होगी और सोमवार को सजा का ऐलान
किया जाएगा.
मालूम हो कि पांच साल पहले 2009 में एमबीए स्टूडेंट रणबीर सिंह का ये कहते हुए एनकाउंटर कर दिया गया था कि वह दून घाटी में जबरन पैसा उगाही का काम करता है. हत्या के बाद प्रदेश में काफी हंगामा हुआ था. इसके बाद राज्य सरकार ने मामले की सीबी सीआईडी जांच के आदेश दिए थे.
बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस केस की गंभीरत को देखते हुए सीबीआई को सौप दिया था. परिजनों की मांग के बाद इस केस को देहरादून से दिल्ली में शिफ्ट कर दिया गया था.