scorecardresearch
 

उत्तराखंड के कृषि मंत्री हरक सिंह रावत के घर डिनर पार्टी में फायरिंग

देहरादून में कृषि मंत्री हरक सिंह रावत के घर गोलियां चलीं. वो भी तब, जब उनके घर पार्टी हो रही थी. इस घटना में कांग्रेसी नेता विवेकानंद खंडूरी के पैर में गोली लगी.

Advertisement
X
फायरिंग ने खड़े किए सवाल...
फायरिंग ने खड़े किए सवाल...

देहरादून में कृषि मंत्री हरक सिंह रावत के घर गोलियां चलीं. वो भी तब, जब उनके घर पार्टी हो रही थी. इस घटना में कांग्रेसी नेता विवेकानंद खंडूरी के पैर में गोली लगी.

Advertisement

देहरादून की यमुना कॉलोनी में कांग्रेसी मंत्री हरक सिंह रावत के घर रौनक थी. लॉन में शामियाना सजा और लजीज खाना भी. लेकिन अचानक लगातार फायरिंग ने सब कुछ बदरंग कर दिया. हरिद्वार के खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन ने पिस्टल निकाली और 4 बार गोलियां दाग दीं.

बेतहाशा फायरिंग में एक गोली कांग्रेसी नेता विवेकानंद खंडूरी के पैर में जा लगी. सवाल है कि आखिर गोलीबारी हुई क्यों? क्या किसी से झगड़ा था या फिर नशे में बहक गए थे विधायक जी? जो कुछ हुआ, लोगों के सामने ही हुआ, लेकिन क्यों हुआ, इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है.

कांग्रेसी नेता इस मामले पर पर्दा डालने की कोशिश में जुटे हैं, तो बीजेपी प्रदेश के मंत्री के घर फायरिंग को गंभीर मामला बता रही है. आखिर हरक सिंह रावत क्या-क्या छुपाएंगे...तबाही से जूझते उत्तराखंड के मंत्रियों की पार्टी या फिर पार्टी में अपने ही विधायक की दबंगई?

Advertisement
Advertisement