उत्तराखंड के कई हिस्सों में अगले दो दिन मूसलाधार बारिश हो सकती है. इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भीषण बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 और 6 अगस्त को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और पौड़ी में बारिश जबरदस्त कहर बरपा सकती है. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र में अगले दो दिन तक जबरदस्त बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी है. गत मंगलवार को भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाइवे भीरी में बंद हो गया था. घंटों से बंद हाइवे पर सैकड़ों यात्री और स्थानीय लोग फंसे रहे. पहले भी उत्तराखंड के कई हिस्सों में पहाड़ दरकने की खबर आई थीं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
अभी हाल में उत्तराखंड में भारी बारिश से तीन लोगों की जान चली गई, जबकि अपने चरम पर हो रही मॉनसूनी बारिश से राजमार्ग बंद रहे और कई जगहों पर भूस्खलन हुआ. मौसम विभाग ने कई जिलों के अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके बाद लोगों को सावधान रहने का निर्देश दिया गया है.