scorecardresearch
 

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आर्मी जवानों की दबंगई, जीआरपी सिपाहियों को पीटा

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बुधवार आधी रात आर्मी के जवानों ने जमकर हंगामा किया. काठगोदाम एक्सप्रेस में सवार हुए आर्मी के करीब डेढ़ दर्जन जवानों ने भीड़ को व्यवस्थित कर रहे जीआरपी के दो सिपाहियों को जमकर पीट दिया. सेना के जवानों के गुस्से का आलम ये था कि उन्होंने एक सिपाही को पीट-पीट कर रेल की पटरी पर फेंक दिया.

Advertisement
X

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बुधवार आधी रात आर्मी के जवानों ने जमकर हंगामा किया. काठगोदाम एक्सप्रेस में सवार हुए आर्मी के करीब डेढ़ दर्जन जवानों ने भीड़ को व्यवस्थित कर रहे जीआरपी के दो सिपाहियों को जमकर पीट दिया. सेना के जवानों के गुस्से का आलम ये था कि उन्होंने एक सिपाही को पीट-पीट कर रेल की पटरी पर फेंक दिया. गनीमत ये रही कि उस समय रेलवे ट्रेक से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख सेना के ज्यादातर जवान चलती ट्रेन में बैठ निकल गए. दो जवानों को पुलिस ने धर दबोचा. जीआरपी पुलिस ने घायल सिपाहियों की शि‍कायत पर आरोपी सेना कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


घायल जीआरपी सिपाही के अनुसार जब काठगोदाम एक्सप्रेस में लोगों से सीट को लेकर बदसलूकी कर रहे सेना के जवानों को रोका गया तो वे इन पर टूट पड़े. जवानों ने जमकर जीआरपी सिपाहियों की धुनाई कर दी. वहीँ जीआरपी प्रभारी का कहना है कि इस मामले में गोरखा रेजिमेंट के दो जवानों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. लेकिन अब गिरफ्त में आने के बाद सेना के ये जवान खुद को बेकसूर बता रहे हैं. इनकी मानें तो मारपीट करने वालों में ये शामिल नहीं थे.

Advertisement

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और सेना के बीच झगडे़ का ये कोई पहला मामला नहीं है. हरिद्वार से कुछ दूरी पर स्थित रायवाला केंट आर्मी का एरिया है, जहां के जवान अक्सर हरिद्वार से ही ट्रेन पकड़ते हैं और रेल में सीट लेने के लिए कभी आम जनता को पीट देते हैं तो कभी पुलिस को. लेकिन पहली बार ही ऐसा हुआ है कि सेना के जवानों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करवाया है.

Advertisement
Advertisement