scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand : चंपावत उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी 55 हजार वोट से जीते, कांग्रेस को मिली हार

aajtak.in | देहरादून | 03 जून 2022, 11:09 AM IST

बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसमें बीजेपी को जीत मिली थी. हालांकि, धामी खुद खटीमा से चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया. ऐसे में अब वे चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव में मैदान में उतरे थे.

पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो) पुष्कर सिंह धामी (फाइल फोटो)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के निर्मल गहतोड़ी को 55025 वोटों से मात दी. दरअसल, बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसमें बीजेपी को जीत मिली थी. हालांकि, धामी खुद खटीमा से चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया. ऐसे में अब वे चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव में मैदान में उतरे थे. इस सीट पर 31 मई को वोटिंग हुई थी. 

10:10 AM (2 वर्ष पहले)

55025 वोट से जीते धामी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में 55025 वोट से जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल गहतोड़ी को मात दी. कांग्रेस उम्मीदवार को सिर्फ 3233 वोट मिले. सीएम धामी के लिए पिछले महीने चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपावत सीट पर उपचुनाव हुआ था. 

9:43 AM (2 वर्ष पहले)

धामी 40384 वोटों से आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तराखंड के चंपावत में 10 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. धामी 40384 वोटों से आगे चल रहा है. वहीं, कांग्रेस को सिर्फ 2189 वोट मिले हैं. 

9:40 AM (2 वर्ष पहले)

धामी बोले- ऐतिहासिक नतीजे आएंगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, शुरुआती रुझान काफी अच्छे आ रहे हैं. ऐतिहासिक मतदान हुआ है और मतगणना के बाद भी इतिहास बनेगा. मैं चंपावत की अतुल्य जनता का आभारी हूं जो इन्होंने इतना समर्थन किया. चंपावत में विकास की आपार संभावनाएं है. उन सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे. 

8:58 AM (2 वर्ष पहले)

धामी 10 हजार वोट से आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चंपावत में 3 राउंड की काउंटिंग हो गई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी 10192 वोट से आगे चल रहे हैं, कांग्रेस प्रत्याशी को सिर्फ 425 वोट मिले हैं. 

Advertisement
8:34 AM (2 वर्ष पहले)

सीएम धामी 3600 वोटों से आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चंपावत से सीएम धामी 3600 वोटों से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में कांग्रेस पिछड़ गई है. कांग्रेस को सिर्फ 165 वोट मिले हैं. जबकि धामी को 3856 वोट मिले हैं. 

8:05 AM (2 वर्ष पहले)

मतगणना शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तराखंड, केरल, ओडिशा की तीन विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. जिन तीन सीटों पर नतीजे आने हैं, उनमें उत्तराखंड की चंपावत, केरल की त्रिक्काकारा और ओडिशा की ब्रजराजनगर सीट शामिल हैं. इन सीटों पर 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई. 

7:41 AM (2 वर्ष पहले)

8 बजे से शुरू होगी मतगणना, 3 राज्यों में उपचुनाव के आएंगे नतीजे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

उत्तराखंड, केरल, ओडिशा की तीन विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. जिन तीन सीटों पर नतीजे आने हैं, उनमें उत्तराखंड की चंपावत, केरल की त्रिक्काकारा और ओडिशा की ब्रजराजनगर सीट शामिल हैं. इन सीटों पर 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. 

7:33 AM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस ने निर्मल गहतोड़ी को उतारा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

धामी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के निर्मल गहतोड़ी से है. इसके अलावा सपा से मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी चुनाव लड़ रहे हैं. धामी ने 9 मई को चंपावत सीट से नामांकन किया था. इसके बाद वे यहां से पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ प्रचार करने पहुंचे थे. 

7:31 AM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने चंपावत सीट छोड़ी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पुष्कर सिंह धामी खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए थे. ऐसे में उन्हें सीएम बने रहने के लिए 6 महीने के अंदर विधानसभा पहुंचना जरूरी था. सीएम धामी के लिए पिछले महीने चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपावत सीट पर उपचुनाव हुआ. 

Advertisement
Advertisement