उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के निर्मल गहतोड़ी को 55025 वोटों से मात दी. दरअसल, बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसमें बीजेपी को जीत मिली थी. हालांकि, धामी खुद खटीमा से चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया. ऐसे में अब वे चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव में मैदान में उतरे थे. इस सीट पर 31 मई को वोटिंग हुई थी.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव में 55025 वोट से जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल गहतोड़ी को मात दी. कांग्रेस उम्मीदवार को सिर्फ 3233 वोट मिले. सीएम धामी के लिए पिछले महीने चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपावत सीट पर उपचुनाव हुआ था.
उत्तराखंड के चंपावत में 10 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. धामी 40384 वोटों से आगे चल रहा है. वहीं, कांग्रेस को सिर्फ 2189 वोट मिले हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, शुरुआती रुझान काफी अच्छे आ रहे हैं. ऐतिहासिक मतदान हुआ है और मतगणना के बाद भी इतिहास बनेगा. मैं चंपावत की अतुल्य जनता का आभारी हूं जो इन्होंने इतना समर्थन किया. चंपावत में विकास की आपार संभावनाएं है. उन सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे.
चंपावत में 3 राउंड की काउंटिंग हो गई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी 10192 वोट से आगे चल रहे हैं, कांग्रेस प्रत्याशी को सिर्फ 425 वोट मिले हैं.
चंपावत से सीएम धामी 3600 वोटों से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में कांग्रेस पिछड़ गई है. कांग्रेस को सिर्फ 165 वोट मिले हैं. जबकि धामी को 3856 वोट मिले हैं.
उत्तराखंड, केरल, ओडिशा की तीन विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. जिन तीन सीटों पर नतीजे आने हैं, उनमें उत्तराखंड की चंपावत, केरल की त्रिक्काकारा और ओडिशा की ब्रजराजनगर सीट शामिल हैं. इन सीटों पर 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई.
उत्तराखंड, केरल, ओडिशा की तीन विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. जिन तीन सीटों पर नतीजे आने हैं, उनमें उत्तराखंड की चंपावत, केरल की त्रिक्काकारा और ओडिशा की ब्रजराजनगर सीट शामिल हैं. इन सीटों पर 8 बजे से मतगणना शुरू होगी.
धामी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के निर्मल गहतोड़ी से है. इसके अलावा सपा से मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी चुनाव लड़ रहे हैं. धामी ने 9 मई को चंपावत सीट से नामांकन किया था. इसके बाद वे यहां से पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ प्रचार करने पहुंचे थे.
पुष्कर सिंह धामी खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए थे. ऐसे में उन्हें सीएम बने रहने के लिए 6 महीने के अंदर विधानसभा पहुंचना जरूरी था. सीएम धामी के लिए पिछले महीने चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपावत सीट पर उपचुनाव हुआ.