उत्तराखंड में गुरुवार रात आए भीषण तूफान से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. नैनीताल जिले के लालकुआं में तूफान आने के वक्त घर में सो रही बच्ची के सिर पर पत्थर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
तूफान आने के बाद पत्थर सीधा बच्ची के सिर पर गिरा. घायल बच्ची को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बच्ची अपने परिवार के साथ दिल्ली से लालकुआं एक शादी समारोह में गई थी. उत्तराखंड के पहाड़ों समेत मैदानी क्षेत्र में देर रात भयंकर तूफान आने से हजारों पेड़ टूटकर रास्ते पर बिखर गए.
तूफान आने से जानमाल का नुकसान होने के साथ ही हाईवे भी बंद हो गया. प्रशासन ने बंद हाईवे को शुरू करने के लिए अभियान तेज कर दिया है.