उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मंगलवार को लामबगड़ स्लाइड जोन में एक गाड़ी पर बोल्डर गिर गया. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री फंस गए हैं. पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ स्लाइड जोन में अचानक एक बोल्डर बस पर गिर गया. बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर पर पुलिस टीम के साथ बचाव टीम भी पहुंची है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और बचाव टीम लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. हादसे में गंभीर रूप से घायल होगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Uttarakhand: Five passengers died, several feared trapped when a boulder fell on their bus at Lambagad slide zone on Badrinath Highway today. Police team is present at the spot. Rescue operation is underway. More details awaited.
— ANI (@ANI) August 6, 2019
बता दें इससे पहले उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में एक स्कूली बस खाई में गिर गई है. टिहरी के कांगसाली में मंगलवार को हुए इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई है. स्कूल की मिनी बस में 18 बच्चे सवार थे. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है. वहीं कई अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल भी हैं.