उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को महिला के साथ छेड़छाड़ मामले में राहत मिल गई है. शिकायतकर्ता महिला केस वापस लेने के लिए तैयार हो गई है.
महिला का कहना है कि वो रावत से किसी काम के सिलसिले में मिलने गई थी, जिसके लिए रावत ने उसे वादा किया था. लेकिन पिछले साल सितंबर जब महिला हरक सिंह रावत से उस काम के सिलसिले में मिलने गई तो रावत ने उसे डांट दिया जिसकी वजह से उसे गुस्सा आ गया और उसने उनके खिलाफ दिल्ली में छोड़छाड़ और धमकी देने का मामला दर्ज करवा दिया.
हालाकिं महिला ने अभी दिल्ली पुलिस से संपर्क नहीं किया है. महिला का कहना है कि वो पहले मीडिया के सामने आकर अपना बयान देना चाहती थी और उसके बाद पुलिस के पास जाएगी और केस वापस लेने के लिए अर्जी देगी.
दरअसल महिला ने हरक सिंह रावत के खिलाफ ये शिकायत की थी कि पिछले साल सितंबर महीने में जब वो उनसे मिलने गई थी तो हरक सिंह रावत ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जिसके बाद पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर इस मामले में आईपीसी की धारा 354 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था.