scorecardresearch
 

उत्तराखंड: CM के बाद बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष भी बदला, मदन कौशिक को मिली कमान

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के चेहरे में बदलाव के बाद अब बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष को भी बदल दिया है. बीजेपी ने पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को सीएम बनाने का फैसला किया. वहीं, अब बीजेपी ने बंशीधर भगत की जगह हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. 

Advertisement
X
मदन कौशिक बने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
मदन कौशिक बने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड सीएम के बाद प्रदेश अध्यक्ष में बदलाव
  • हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक बने अध्यक्ष
  • त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह बने सीएम

उत्‍तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने सत्ता और संगठन दोनों नेतृत्व में परिवर्तन कर दिया है. मुख्यमंत्री पद के चेहरे में बदलाव के बाद अब बीजेपी ने प्रदेश नेतृत्व को भी बदल दिया है. बीजेपी ने पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह को सीएम बनाने का फैसला किया. वहीं, अब बीजेपी ने बंशीधर भगत की जगह हरिद्वार से विधायक मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. 

Advertisement

प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे मदन कौशिक को बीजेपी ने प्रदेश संगठन का नया मुखिया बनाया है. कौशिक गुरुवार को अचानक दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा, राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम समेत कई केंद्रीय नेताओं से भेंट की थी, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए उनके नाम पर मुहर लगी है.  

उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से बंशीधर भगत की छुट्टी कर दी गई है. हालांकि, बीजेपी ने सीएम चेहरे के तौर पर राजपूत की जगह राजपूत को चुना तो प्रदेश अध्यक्ष के लिए ब्राह्मण की जगह ब्राह्मण समुदाय को ही तवज्जो दी है. इस तरह से बीजेपी ने जातीय बैलेंस बनाने की कवायद की है. 

माना जा रहा है कि बंशीधर भगत को तीरथ सिंह रावत कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. बीजेपी इस तरह से कुमाऊं और गढ़वाल सियासत का क्षेत्रीय संतुलन बनाना चाहती है. पिछली कैबिनेट में कुमाऊं के चार मंत्री थे जबकि सीएम सहित गढ़वाल क्षेत्र से छह मंत्री थे. 

Advertisement

बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार साल पूरा करने के ठीक पहले ही सीएम की कुर्सी छोड़ दी थी. उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इसके बाद 10 मार्च को तीरथ सिंह रावत ने सीएम पद की शपथ लेकर उत्तराखंड की सत्ता संभाली.

 

Advertisement
Advertisement