scorecardresearch
 

उत्तराखंड BJP ने आजीवन सहयोग निधि में जुटाए 25 करोड़ रुपये

भाजपा ने प्रदेश की तरफ से पार्टी फण्ड में 25 करोड़ 11 लाख 11 हज़ार की धन राशि जुटाने में सफलता हासिल की. जिसके बाद यह राशि वरिष्ठ नेता केंद्रीय महामंत्री संगठन रामलाल को सौंपी गई. प्रदेश में भाजपा का 25 करोड़ का फंड जुटाने का लक्ष्य था. जिसके बाद भाजपा ने 25 करोड़ से अधिक धनराशि जुटाई.

Advertisement
X
उत्तराखंड में बीजेपी विधायक (फाइल)
उत्तराखंड में बीजेपी विधायक (फाइल)

Advertisement

बीजेपी के महाअभियान कार्यक्रम आजीवन सहयोग निधि का रविवार को समापन हुआ. भाजपा अजीवन सहयोग निधि में 25 करोड़ से अधिक धनराशि जुटाकर अपने लक्ष्य तक पहुंची.

इस उपलक्ष्य में पार्टी ने जीएमएस रोड़ स्थित एक फॉर्म में बड़े जलसे का आयोजन किया. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया. कार्यक्रम में संगठन महामंत्री रामलाल, सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के सामने उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रदेश कार्यकर्ताओं व सभी पदाधिकारियों के द्वारा जमा की गई धनराशि के बारे में बताया व धनराशि को सौपा गया.

भाजपा ने प्रदेश की तरफ से पार्टी फण्ड में 25 करोड़ 11 लाख 11 हज़ार की धन राशि जुटाने में सफलता हासिल की. जिसके बाद यह राशि वरिष्ठ नेता केंद्रीय महामंत्री संगठन रामलाल को सौंपी गई. प्रदेश में भाजपा का 25 करोड़ का फंड जुटाने का लक्ष्य था. जिसके बाद भाजपा ने 25 करोड़ से अधिक धनराशि जुटाई.

Advertisement

गौरतलब है कि धनराशि को जुटाने में भी बहुत कुछ राजनीति देखने को मिली है, जहां शुरुआती दौर में कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सहयोग के तौर पर 40 लाख से अधिक की धनराशि अपने समर्थकों से इकट्ठा कर प्रदेश अध्यक्ष को सौपीं थी.

वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के कद्दावर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने 1 करोड़ से भी ऊपर की धनराशि कोष में जमा कर राजनीतिक समीकरण बदलने की भरपूर कोशिश की है.

विदित हो कि सतपाल महाराज काफी समय से राज्य सरकार में अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और इसके लिए कई बार वो अपनी शिकायत आलाकमान के समक्ष दर्ज करवा चुके हैं.

बहरहाल 25 करोड़ की धनराशि तो इकट्ठा हो गयी और सौंप भी दी गयी मगर इस धनराशि को जमा करने को लेकर सरकारी संसाधनों का गलत प्रयोग करने का आरोप झेल रही उत्तराखंड भाजपा ने विपक्ष में बैठी कांग्रेस को सड़कों पर आने का एक मुद्दा जरूर दे दिया है.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की माने तो इस धनराशि के नाम पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार हुआ है और इसको जमा करने के लिए बाकायदा राज्य की त्रिवेंद्र सरकार ने सभी 13 जिलों के जिकाधिकारिओं को इस काम पर लगाया हुआ था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement