उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन एक अलग तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. कांग्रेस विधायक और सदन के उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने अमेरिका में अवैध प्रवासियों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया. उन्होंने अपने हाथों और पैरों में बेड़ियां डालकर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.
हाल ही में अमेरिका में भारतीय अवैध प्रवासियों को भारत लाए जाने की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इन तस्वीरों में भारतीय नागरिकों को बेड़ियों में जकड़ा हुआ देखा गया था. इसी मामले को लेकर कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने उत्तराखंड विधानसभा परिसर में हाथों में बेड़ियां डालकर विरोध जताया.
यहां देखें Video
भुवन कापड़ी ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि अमेरिका में हमारे देशवासियों को इस तरह से बेड़ियों में जकड़कर रखा गया. भारत सरकार को इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी. अगर सरकार को भारतीयों को वापस लाना ही था, तो अपने जहाज से लाना चाहिए था, न कि किसी विदेशी जहाज से उन्हें भारत भेजा जाता. यह हमारे देश की संप्रभुता पर सीधा हमला है और हमें इसे स्वीकार नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: ट्रंप से पहले बाइडेन ने पिछले साल निकाले थे ढाई लाख अवैध प्रवासी, 1368 भारतीय भी थे शामिल
भुवन कापड़ी ने केंद्र सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और कहा कि अमेरिका में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए. उनका कहना था कि विदेशों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करना भारत सरकार की जिम्मेदारी है. बजट सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस विधायक के इस प्रदर्शन ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी. आज वित्त मंत्री उत्तराखंड का बजट पेश करेंगे, लेकिन इससे पहले ही यह विरोध प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है.