उत्तराखंड के अल्मोड़ा से सड़क हादसे की खबर है. पिथौरागढ़ से दिल्ली आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए.
घटना अल्मोड़ा के पास धियाडी गांव के पास की है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बचाव टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है. ज्यादा जानकारी का इंतजार है.