scorecardresearch
 

उत्तराखंड उपचुनाव में कांग्रेस की दमदार जीत, मंगलौर में कांटे की टक्कर में बीजेपी को दी मात, बदरीनाथ में भी दिखाया दम

Uttarakhand Bypolls Results: उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. दोनों विधानसभाओं में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. कांग्रेस यहां सिर्फ 449 वोटों से जीती है. बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस ने 5000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की.

Advertisement
X
जीत के बाद कुछ इस अंदाज में जश्न मनाते कांग्रेस कार्यकर्ता.
जीत के बाद कुछ इस अंदाज में जश्न मनाते कांग्रेस कार्यकर्ता.

Uttarakhand Assembly by elections: उत्तराखंड में हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने दमदार जीत हासिल की है. मंगलौर में कांटे की टक्कर में भारतीय जनता पार्टी को मात दी है. इसके अलावा बदरीनाथ में भी कांग्रेस पार्टी ने दम दिखाया है. बता दें कि उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों (Assembly seats) के लिए 10 जुलाई को उपचुनाव हुआ था, जिसके नतीजे आज आ गए.

Advertisement

चमोली बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में 15वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस के लखपत बुटोला 5224 वोटों से विजयी रहे. बुटोला कांग्रेस के नए उम्मीदवार थे, जबकि राजेंद्र भंडारी बदरीनाथ के पूर्व विधायक हैं, भंडारी ने लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था, जिस कारण यह सीट खाली हुई थी. वहीं मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना के सामने 449 वोटों से जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: जालंधर वेस्ट: बीजेपी छोड़कर AAP में आए मोहिन्दर भगत की जीत, "जालंधर वेस्ट: बीजेपी छोड़कर AAP में आए मोहिन्दर भगत की जीत, भाजपा को वोट नहीं ट्रांसफर करा पाए शीतल

दोनों विधानसभाओं में कांग्रेस की जीत के बाद जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल दिखा. कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल डालकर होली की तरह जीत का जश्न मनाया. कई जगह ढोल नगाड़ों की धुन पर कार्यकर्ता डांस करते नजर आए.

Advertisement
उत्तराखंड उपचुनाव में कांग्रेस की दमदार जीत, मंगलौर में कांटे की टक्कर में बीजेपी को दी मात, बदरीनाथ में भी दिखाया दम
वोटों की गिनती करते अधिकारी.

उपचुनाव परिणाम के बाद क्या बोले उत्तराखंड के पूर्व सीएम रावत?

उपचुनाव परिणामों को लेकर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मंगलौर की सीट पर जिस तरह भाजपा ने बूथ कैप्चरिंग और लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया था, उसका जनता ने मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है.

बुधवार को हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे शुरू हुई थी. उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार शुरुआती दौर की मतगणना में दोनों सीटों पर आगे रहे. अधिकारियों ने बताया कि तीसरे दौर की मतगणना में मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन बसपा के उबैदुर रहमान से आगे थे. भाजपा के करतार सिंह भड़ाना मंगलौर में तीसरे स्थान पर रहे. यह सीट निजामुद्दीन ने पहले तीन बार जीती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement