प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल (6 मार्च को) प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे के बाद प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. इस संभावित विस्तार को लेकर भाजपा विधायकों में उत्साह देखा जा रहा है, कई चेहरे अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुट गए हैं.
उत्तराखंड कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत 11 मंत्रियों की जगह होती है, लेकिन फिलहाल 4 पद खाली हैं. इन खाली पदों को भरने के साथ ही दो मौजूदा कैबिनेट मंत्रियों की जिम्मेदारी भी बदले जाने की अटकलें तेज हैं.
पार्टी नेतृत्व और संगठन स्तर पर लगातार मंथन चल रहा है. माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में कैबिनेट विस्तार को लेकर स्थिति साफ हो सकती है. कैबिनेट में शामिल होने की रेस में कई वरिष्ठ और युवा विधायक सक्रिय हो गए हैं.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड का दौरा करेंगे, जिस दौरान वह एक ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे और साथ ही हरसिल में एक सार्वजनिक समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी कल जाएंगे उत्तराखंड के दौरे पर
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सुबह करीब 9:30 बजे वह मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन गद्दीस्थल पर पूजा और दर्शन करेंगे. इसके अलावा, सुबह करीब 10:40 बजे वह एक ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे और हरसिल में एक सार्वजनिक समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे.
उत्तराखंड सरकार ने इस साल शुरू किया शीतकालीन पर्यटन
उत्तराखंड सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है. हजारों श्रद्धालु पहले ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थलों के दर्शन कर चुके हैं. पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे, पर्यटन व्यवसाय आदि को बढ़ावा देना है.