scorecardresearch
 

उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा में शामिल होंगी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का देंगी संदेश

उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या 26 जुलाई को ऋषिकेश से हरिद्वार हर की पौड़ी तक 28 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा में शामिल होंगी. महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को यात्रा के दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ताओं समेत उपस्थित रहने के लिए आदेश जारी किया गया है. इस आदेश पर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने ऐतराज जताया है. 

Advertisement
X
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या (फाइल फोटो)
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांवड़ यात्रा में शामिल होंगी कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या
  • ऋषिकेश से हरिद्वार तक पैदल जाएंगी कैबिनेट मंत्री

उत्तराखंड की बाल विकास एवं महिला अधिकारिता मंत्री रेखा आर्या इस बार कांवड़ यात्रा में शामिल होंगी. इस बार कांवड़ यात्रा में शामिल होकर रेखा आर्या प्रदेश की जनता को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देंगी. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या 26 जुलाई को ऋषिकेश से हरिद्वार तक पैदल कांवड़ यात्रा करेंगी. इस दौरान मंत्री आर्या बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ प्रदेश में लैंगिक समानता बढ़ाने का संकल्प लेंगी. 

Advertisement

28 किलोमीटर तक करेंगी पैदल यात्रा 

मंत्री रेखा आर्या 26 जुलाई को ऋषिकेश से हरिद्वार हर की पौड़ी तक 28 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा निकालेंगी. इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को यात्रा के दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ताओं समेत उपस्थित रहने के लिए आदेश जारी किया गया है.  

कांग्रेस नेताओं ने जताया विरोध 

कैबिनेट मंत्री के इस आदेश के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया है. उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कर्मचारियों को फरमान को जारी करने पर उन्हें 'जोकर' बताया है. 

सावन के साथ शुरू होती है कांवड़ यात्रा 

इस बार 14 जुलाई से सावन के महीने की शुरूआत हो गई, जो 12 अगस्त तक रहेगा. इस दौरान ही भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त इस महीने में कांवड़ लेने जाते हैं. कांवड़ यात्रा की शुरुआत भी 14 जुलाई से हो गई है. इस दौरान श्रद्धालु गंगा नदी से जल भरकर शिव मंदिर पहुंचते हैं और शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. इस दौरान भगवान शिव की प्रिय चीजें भी शिवलिंग पर चढ़ाई जाती हैं. 

Advertisement

बता दें कि इस साल उत्तराखंड में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं. इस बार शिवभक्तों की सुरक्षा में सीसीटीवी और ड्रोन के साथ करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने हाल ही में बताया था कि श्रावण के महीने में शिव भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जाएगा. 

दिल्ली में शुरू हुई रजिस्ट्रेशन सुविधा 

इस बार दिल्ली पुलिस ने भी कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए यात्री रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू की है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस सिस्टम से कांवड यात्रियों की पूरी जानकारी होने से पुलिस को किसी भी परिस्थिति में उन तक तुरंत मदद या सहायता पहुंचाने में आसानी होगी. पुलिस ने बताया कि अगर कोई यात्री रजिस्ट्रेशन करना चाहता है तो वह वेबसाइट kavad.delhipolice.gov.in पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करा सकता है. हांलाकि यह रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement